जालंधर/वरुणः शहर में कल यानि बुधवार काे कई इलाकों में 5 घंटे के लिए बिजली बंद रहेगी। दरअसल, 11केवी फीडर की मुरम्मत को लेकर बिजली बंद की जाएगी। पावरकाम के अनुसार बबरीक चौक के 11केवी फीडर की मुरम्मत को लेकर 5 घंटे बिजली बंद रहेगी।
11केवी फीडर की मुरम्मत को लेकर ग्रोवर कालोनी, रसीला नगर, रोज गार्डन, दिलबाग नगर और दिलबाग नगर एक्सटेंशन में सुबह 11 से शाम 4 बजे तक बिजली बंद रहेगी। पावरकाम का कहना है कि समय-समय पर फीडर की मुरम्मत करना बेहद जरुरी है। इससे पहले मंगलवार काे भी सर्जिकल कांप्लेक्स 11केवी फीडर की मरम्मत को लेकर विभिन्न इलाकों में बिजली पांच घंटे बंद रही। इस कारण कई स्थानाें पर पेयजल की आपूर्ति बाधित रही।