जालंधरः हेरोइन व अफीम सहित तीन गिरफ्तार

जालंधरः हेरोइन व अफीम सहित तीन गिरफ्तार

जालंधर,ENS: देहात पुलिस की अलग-अलग टीमों ने तीन लोगो को गिरफ्तार कर उनके कब्ज़े से 300 ग्राम हेरोइन व एक किलो अफीम बरामद की है। क्राइम ब्रांच पुलिस ने 300 ग्राम हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ ज्यौणा निवासी गांव मंडाला और पवन कुमार उर्फ पम्मा निवासी गांव डमाणा लोहियां के रूप में हुई है।

एसपी इंवेस्टीगेशन मनप्रीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि क्राइम ब्रांच के इंचार्ज पुष्प बाली की टीमें नाकाबंदी और गश्त के दौरान लोहियां से गांव डुमाणा होते हुए गांव मंगूवाल की तरफ जा रहे थे उसी दौरान कार में बैठे दो युवक पुलिस पार्टी को देखकर गांव डुमाना की तरफ भागे और जेब से लिफाफे निकाल कर गली में फेंक दिया, जब पुलिस ने शक के आधार पर गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सुनील उर्फ ज्यौणा निवासी गांव मंडाला और पवन कुमार उर्फ पम्मा निवासी गांव डमाणा लोहियां बताया। तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 300 ग्राम हेरोइन बरामद कर आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट मामला दर्ज कर जांच शरु कर दी है। पुलिस जांच में सामने आया कि सुनील ने ड्राइवर है और ज्यादा पैसे कमाने के लालच में नशा तस्करी करने लगा, जिसपर पहले से लूट-पाट और लड़ाई झगड़े के पांच मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया है ताकि हेरोइन कहां से खरीदकर लाए थे और किसे सप्लाई देनी थी। 

ऐसी तरह थाना आदमपुर की पुलिस ने एक किलो अफीम के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुरेंद्र मिस्त्री निवासी फोकल पाॅइंट जालंधर के रूप में हुई है। डीएसपी विजय कुंवर पल सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी मंजीत सिंह की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त आरोपी भारी मात्रा में अफीम लेकर होशियारपुर की ओर आ रहा है। सूचना के आधार पुलिस पार्टी ने आदमपुर हाईवे पर नाकाबंदी कर उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी से एक किलो अफीम बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपी से बरामद किया गया नशा कॉमर्शियल क्वांटिटी में है। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी।