जालंधर, ENS: पंजाब सरकार द्वारा गन कल्चर की प्रमोशन को लेकर सख्ती से रोक लगाई गई है। यहां तक कि पंजाबी गायकों को गानों में गन कल्चर की प्रमोशन पर रोका जा चुका है। लेकिन इसके बावजूद गन कल्चर का बढ़ रहा क्रेज लोगों में खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। वहीं ऐसा ही एक मामला करतारपुर से सामने आया है।
जहां खुद को बीजेपी का युवा नेता कहने वाले युवक की हथियारों को प्रमोशन करते हुए की वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई है। वीडियो में तथा कथित नेता एक महिला के साथ बैठ कर वीडियो बना रहा हैं। जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वह अपने लाइसैंसी वैपन को लोडिड कर रहा है।
इसके अलावा उसकी एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वह एक बर्थ-डे पार्टी के दौरान हाथ से अपने दोस्त को केक खिला रहा है तो दूसरे हाथ में वैपन पकड़ी हुई है। ऐसे में उक्त नेता पंजाब सरकार और पुलिस के आदेशों की परवाह किए बगैर कानून की धज्जियां उड़ा रहा है। सूत्रों की मानें तो अगर इस युवक की वैपन जब्त करके लैब में भेजी जाएगी तो जांच में इस बात की पुष्टि भी हो जाएगी कि उसने उसी वैपन से हवाई फायर समय-समय पर किए हैं।