जालंधर, ENS: गुरु संत नगर में सुबह सुबह शनिदेव मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है। हैरानी की बात यह है कि 15 दिन पहले चोरों ने इसी मंदिर में वारदात को अंजाम दिया था। जिसके बाद आज भी चोरों ने मंदिर को निशाना बनाया है। हालांकि इस बार चोरी की घटना होने से बचाव रहा है। बताया जा रहा है कि चोर फ्रूट लेकर ही फरार हो गए है। वहीं लोगों ने पुलिस की कार्रगुजारी पर सवाल खड़े किए है। लोगों का कहना है कि पुलिस ने अभी तक चोर नहीं पकड़े है, जिसके चलते उनके हौंसले इतने बुलंद हो गए है कि 15 दिन बाद फिर मंदिर में वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंच गए।
लोगों का कहना है कि अगर मंदिर सेफ नहीं रह रहे है तो आम जनता कैसे सेफ होगी। लोगों ने आरोप लगाए है कि वह कई बार इलाके में चोरी की वारदातों को लेकर शिकायते दर्ज करवा चुके है। लेकिन पुलिस सिर्फ कार्रवाई करने का भरोसा देकर मामला खत्म कर देती है। जिसके चलते अब इलाका निवासी दहशत के माहौल में रहने को मजबूर हो गए है। वहीं आज की घटना की शिकायत भी लोगों ने पुलिस को दे दी है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दें कि 15 दिन पहले चोर मंदिर से चांदी के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए थे। उस दौरान परमजीत ने बताया था कि वह रोजाना की तरह मंदिर आते है। इस दौरान देखा कि चोर गुंबंद की शीट को फाड़कर उसके जरिए आए और मंदिर से चांदी के गहने और नगदी लेकर फरार हो गए। वहीं रमेश कुमार ने कहा कि 2 से 3 चांदी के बर्तन और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मंदिर के पास स्थित मोहल्ला क्लीनिक में चोरी हुई थी। वहीं आज मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया था।