जालंधर, ENS: महानगर में दो ज्वैलर की दुकान को चोरों ने निशाना बना लिया। बताया जा रहा है कि इनमें से एक दुकान 4 दिन पहले ही दुकान खुली थी, जिसे चोरों ने निशाना बना लिया। चोरों ने अमित ज्वैलर और श्री नाथ ज्वैलर की दुकान को अंजाम दिया है। वहीं घटना की सूचना थाना 8 की पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंचे अवतार सिंह जांच में जुट गए है। पुलिस ने बताया कि पेटियों को सूखी नहर में फेंक दिया था। मामले की जानकारी देते हुए अमित ज्वैलर के मालिक ने बताया कि सुबह 4 बजे उन्हें फोन आया और बताया कि उनकी दुकान में चोरी हो गई। वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि चोरों ने पेटियां नहर में फेंकी हुई थी। इस दौरान 40 किलो चांदी और 400 ग्राम सोना चोर ले गए।
उन्होंने बताया कि चोर सारा सामान ले गए। इसके साथ ही 10 से 12 हजार नगदी ले गए। उन्होंने कहा कि 8 से 10 चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। कहा जा रहा हैकि इनमें 2 लोगों का चेहरा दिखाई दे रहा है। मालिक के अनुसार चोर पीले रंग की बस में सवार होकर आए थे। वहीं कुछ कदमों की दूरी पर श्रीनाथ ज्वैलर को चोरों ने निशाना बना लिया। वहीं दुकान के मालिक ने बताया कि उन्हें सुबह फोन आया और चोरी की वारदात का पता चला है। मालिक ने कहा कि एक महीना ही दुकान को लिए हुआ था और 4 दिन पहले दुकान खोली थी। मालिक ने अनुसार 60 से 70 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि 4 दिन पहले ही दुकान खुली थी। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटना की सूचना दे दी है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।