जालंधर, ENS: महानगर में चोरी की वारदातें रूकने का नाम नहीं ले रही है। वहीं ताजा मामला मेन बाजार गुड़ मंडी से सामने आया है। जहां चोरों ने गुड़ मंडी में स्थित महाजन करियाना स्टोर को निशाना बनाया। इस दौरान चोर दुकान का शटर तोड़कर सामान और नगदी लेकर चोर फरार हो गए। दुकान मालिक ने बताया कि चोर दुकान के ताले तोड़कर दुकान से 10 हजार रुपए का सामान लेकर चोर फरार हो गए।
चोरों की इस वारदात से दुकानदारों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। बता दें कि बीते दिन सुबह भी इस जगह से कुछ दूरी पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। इस दौरान चोरों ने राजू जनरल स्टोर के मालिक पर तेजधार हथियार से हमला कर नगदी लेकर फरार हो गए थे। ऐसे में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से लोगों में डर पाया जा रहा है। वहीं घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।