जालंधर, वरुण/हर्ष: महानगर में लूटपाट और चोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। वहीं चोरों ने बूटा मंडी में दो सैलून की दुकानों को देर रात निशाना बनाया। जिनमें एक A-One नाम की दुकान है, जबकि दूसरी Sun Shine नाम की दुकान है। ए-वन दुकान के मालिक असीम ने बताया कि बीते दिन दुकान बंद करके गए थे। जब वह सुबह दुकान पर आए तो पता चला कि उनकी दुकान से चोर एलइडी, इनवटर, कैश सहित कई कीमती सामान लेकर फरार हो गए। उन्होंने इस मामले को लेकर थाना 6 में शिकायत दर्ज करवा दी है। उक्त घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। जिसमें चोर दुकान के ताले तोड़कर दुकान से सामान लेकर फरार हो गए।
सनशाइन की दुकान में काम करने वाली मीना ने बताया कि दुकान की मालिक किसी काम से बाहर गई हुई थी। वहीं बीते दिन दुकान बंद करके गई थी। लेकिन आज जब वह दुकान पर आई तो सामान बिखरा पड़ा था। इस दौरान जब उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चैक किए तो पता चला कि दो चोर दुकान में आए उनकी दुकान से दो जगह से पैसे और इनवटर चुराकर ले गए। उन्होंने बताया कि एक जगह से 15 हजार रुपए और दूसरी जगह से 7 हजार रुपए पड़ा था। जोकि चोर ले गए। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी है। पुलिस अधिकारी सोन लाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।