जालंधर,ENS – थाना नंबर 8 के क्षेत्र के अंतर्गत आते अमन नगर में बीती रात चोरों ने एक फैक्ट्री में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार चोर फैक्ट्री से एलसीडी और नकदी चोरी कर फरार हो गए। गुरदयाल एंड कंपनी के मालिक हरप्रीत सिंह ने बताया कि उनकी फैक्ट्री में बोरियों की सिलाई की जाती है।

देर रात करीब पौने तीन बजे दो चोर मुंह में कपड़ा लपेटकर फैक्ट्री के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोर ऑफिस की खिड़की का शीशा उतार कर आफिस में घुस गए और वहां रखी अलमारी से 1500 रुपए की नकदी तथा दो एलसीडी चोरी कर फरार हो गए। घटना की यह वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
फैक्ट्री मालिक ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहा है कि चोर चोरी करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुबह जब वह फैक्ट्री पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला। उन्होंने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दे दी है।