जालंधर,ENS – चोर और लुटेरे अब धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहे है। ऐसा ही मामला मलका चौक से सामने आया है। मलका चौक में स्थित शिव मंदिर को चोर रात करीब डेढ़ ताले तोड़ मंदिर में घुसे और भगवान के आगे पड़ी गोलक से हजारों रुपये का चढ़ावा लेकर फरार हो गए।
मंदिर के पंडित विनोद कुमार ने बताया कि वह रोजाना की तरह सुबह मंदिर को खोलने के लिए आए तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था। उसने अंदर जाकर देखा तो भगवान के आगे रखी हुई गोलक खुली हुई थी और पैसे निकाले हुए थे। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने थाना-2 के घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुट गई।