जालंधर,ENS : थाना दो नंबर से कुछ ही दूरी पर स्थित सब्जी मंडी के पास रविवार शाम करीब 5 बजे बाइक चोरी की एक घटना सामने आई। एक चोर ने दुकान के बाहर खड़ी बाइक चोरी कर ली, और पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गई। बाइक के मालिक को तब इस घटना का पता चला जब वह दुकान से सामान खरीदकर बाहर निकले और देखा कि उनकी बाइक गायब है।
बाइक मालिक ने तुरंत ही थाना दो में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। घटना के बारे में दुकान मालिक, करण लैदर शूज हाउस के मालिक, ने बताया कि एक दंपति अपने बच्चे के साथ उनकी दुकान पर खरीदारी करने के लिए आए थे। उन्होंने बाइक दुकान के बाहर खड़ी की और अंदर चले गए। लगभग 15 मिनट बाद जब वे बाहर आए, तो उनकी बाइक गायब थी।
दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पता चला कि एक सरदार युवक बाइक के पास चहलकदमी कर रहा था। मौका मिलते ही उसने अपनी जेब से मास्टर चाबी निकालकर बाइक का ताला खोला और बाइक लेकर फरार हो गया। इस घटना की शिकायत बाइक मालिक ने तुरंत पुलिस को दी। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है।