जालंधर, ENS: देओल नगर में बुधवार की रात को घर के बाहर खड़ी एक्टिवा चोरी हो गई। चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। देओल नगर निवासी करन ने बताया कि उनका बस स्टैंड के पास जनरल स्टोर है। वह रोजाना की तरह बुधवार की रात को काम से घर आए थे तो एक्टिवा घर के बाहर खड़ी की थी। जब सुबह उठ कर देखा तो एक्टिवा गायब हो गई थी। आस पास के इलाके में खंगाला तो एक्टिवा नहीं मिली।
जब गली में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता लगा कि एक युवक देर रात 2.56 के पास गली में घूमता हुआ दिखाई देता है। फिर वह घर के बाहर खड़ी एक्टिवा का लॉकर तोड़ कर चोरी कर फरार हो जाता है। चोरी की शिकायत थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश करनी शुरू कर दी है। थाना भार्गव कैंप के एएसआई मंजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने पीड़ित की शिकायत दर्ज कर ली है। जल्द ही आरोपी को ट्रेस कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।