जालंधर (ENS): मिलाप चौक पर बनी मशहूर मार्किट की पार्किंग से सरेराह एक्टिवा चोरी करने का मामला सामने आया है। पीड़ित विशाल हंस वासी मखदूमपुरा ने बताया कि वह देर शाम 8 बजे के करीब किसी काम से मिलाप चौक आया था।
वह एक्टिवा सड़क पर लगा कर गया था। जब थोड़ी देर बाद वह वापिस आया, तो उसकी एक्टिवा गायब थी। जब उसने मार्किट में लगे cctv कैमरे देखे, तो उसे पता चला कि उसकी एक्टिवा चोरी हो गई है। वीडियो में चोर पहले बूट साफ करने के बहाने एक्टिवा से छेड़खानी करता है। फिर बाद में एक्टिवा पर बैठ कर चला जाता है। पीड़ित ने थाना 4 में शिकायत दर्ज करवा दी है।