जालंधर, ENS: शहर में लूटपाट और चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। वहीं ताजा मामला संतोषी नगर से सामने आया है। इस दौरान इलाके में पैसे चोरी करते हुए आरोपी को लोगों ने काबू कर लिया है। मामले की जानकारी देते हुए स्थानीय लोगों ने कहा कि घटना की जानकारी उन्होंने पुलिस को दे दी है। वहीं घटना की जानकारी देते हुए राजवीर ने कहा कि इलाके में रोजाना चोरी की वारदाते हो रही है। कुछ दिन पहले एक घर से फोन चोरी होने का मामला सामने आया था। राजवीर ने बताया इस मामले में उन्होंने चोर को काबू कर लिया है। इस दौरान उन्होंने पुलिस को सूचना दी। कुछ समय बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें चोर के दूसरे साथी को ढूढंने के लिए कहा।
राजवीर का आरोप है कि पुलिस उन्हें कह रही है कि दूसरे साथी को वह खुद पकड़कर लेकर आए। राजवीर ने कहा कि पुलिस का काम हम कैसे कर सकते है। राजवीर ने कहा कि हम फिर भी दूसरे साथी को पकड़ने गए तो उसे चोरी के मोबाइल के बारे में पूछा। इस दौरान उसने कहा कि वह उसके साथी के पास मोबाइल है, वह उन्हें अपने साथी के पास ले जाता है। राजवीर का कहना हैकि इस दौरान उन्होंने हमारे एक साथी का सिर फोड़ दिया। राजवीर ने कहा कि उनका घायल साथी एमएलआर कटवाने के लिए गया है।
राजवीर का कहना है कि जिन्होंने उनके साथी का सिर फोड़ा वह उन्हें वह चोरी के मोबाइल देते है। पीड़ित का कहना है कि पिछले 7 दिन से लगातार चोरी हो रही है। वहीं उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला से पैसे और उसका मोबाइल छीनकर चोर ले गए है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि वह कई बार पुलिस को शिकायत दे चुके है। उनका आरोप है कि चोर को पकड़ने की बजाए एएसआई उन्हें थाने में ले जाने की धमकियां देते है। उन्होंने कहा कि घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है। सीसीटीवी चोरी की वारदात का मामला साफ देखा जा सकता है। लोगों ने प्रशासन से इंसाफ की गुहार लगाई है।