जालंधर, ENS: थाना डिवीजन नंबर 5 के अंतर्गत आते बस्सी दानिशमदां के समीप कटहरा मोहल्ला में चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। इस दौरान चोर घर के दिन दहाड़े ताले तोड़कर लाखों की नगदी व गहने चुरा कर ले गए। हैरानी की बात यह है कि शातिर चोर जाते-जाते असली सोना तो चुरा ले गए लेकिन नकली सोने के गहने वहां छोड़ गए। चोरी का पता परिवार वालों को उसे समय चला जब वह शाम को घर वापस लौटे तो घर में ताले टूटे व सामान बिखरा हुआ पाया गया।
पीड़ित महिला रमा व संगीता ने बताया कि वह मामे घर भैय्या दूज का पर्व मनाने गए हुए थे। इस दौरान जब वापिस लौटे तो देखा घर के ताले टूटे हुए थे और सारा सामान बिखरा हुआ है। पीड़ित परिवार के अनुसार चोर सोने के गहने व डेढ़ लाख के करीब नगदी चुरा कर ले गए और जाते जाते नकली गहने छोड़ गए। इस संबंध में पुलिस को सूचना दे दी है वही मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिकायत आई है व मामले की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।