जालंधर, ENS: रामामंडी में स्थित दकोहा फाटक के पास कुछ समय पहले गोलियां चलने का मामला सामने आया था। इस घटना में हमलावारों द्वारा एक युवक पर गोलियां चलाई गई। बताया जा रहा है कि इस घटना में युवक की पीठ पर 2 गोलियां लगी है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं इस घटना के बाद युवक के परिजनों ने रोड जाम कर धरना लगा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक घायल युवक पर 2 दिन पहले भी हमला हुआ था। जिसकी शिकायत सूर्य एनक्लेव थाना थाना में की गई थी। इस घटना के 2 दिन बाद हमलावारों ने आज फिर युवक पर हमला कर दिया।
घायल युवक की पहचान आलू के रुप में हुई है। जिसको घायल अवस्था में जौहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिसका डा. द्वारा उपचार किया जा रहा है। वहीं इस घटना को लेकर घायल युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि हादसे के 2 घंटे बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।