जालंधर/वरुणः महानगर के स्वर्ण पार्क डीजे पार्टी में युवक को छुड़वाना व्यक्तियों को महंगा पड़ गया। दरअसल, कैटरिंग का काम करने वाले युवकों ने डीजे पार्टी में उलझ रहे युवकों को झुड़वाया, लेकिन बाद में उन्हीं युवकों ने छुड़वाने वालों पर बेसबैट से हमला कर घायल कर दिया। गदईपुर के रहने वालें पीड़ित आनंद कुमार वर्मा और शिव कुमार चौबे का आरोप है कि उन पर हमला गदईपुर के ही सरोज टेंपू वाला ने किया है।
युवकों ने बताया सरोज अपने साथ पंद्रह-बीस युवकों को लेकर आया था। युवकों ने बेसवाल बल्ले और ईंटों से हमला किया। जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि इस घटना दौरान बॉक्स फैक्ट्री मालिक के गले से सोने की चेन भी ले गए। गदईपुर में बॉक्स बनाने वाली फैक्ट्री के मालिक शिव कुमार चौबे का कैटरिंग का भी काम है। चौबे ने बताया कि वह देर रात पार्टी खत्म होने के बाद कैटरिंग स्टाफ को लाने के लिए गया था।
उसे भी हमलावरों ने पीट दिया। उसे ईंटें मारी और बाजू पर बेसबैट से हमला किया। चौबे ने आरोप लगाया कि हमलावर उसके गले से एक तोले सोने की चेन और घड़ी भी लूट ले गए। शिव कुमार चौबे से यह पूछे जाने पर कि क्या आपने थाने में शिकायत दी है। इस पर उन्होंने कहा कि वह पहले सीधे अस्पताल आए क्योंकि खून बह रहा था। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने हमला किया उससे कोई रंजिश तो दूर वह उसे जानते तक नहीं है। उन्होंने कहा कि मेडिकल करवाने के बाद थाने में शिकायत देंगे।