जालंधर, ENS: शहर में चोरी और लूट की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं अब हालात यह हो गए है कि चोर पुलिस कर्मियों के घर को भी निशाना बनाने लगे है। ताजा मामला थाना 8 के अंतगर्त इलाके से सामने आया है। चोर इतना शातिर था कि मकड़ी की तरह ईंटो की दीवार पर इतनी आसानी से चढ़ गया और घर के अंदर घुसकर लाखों का सामान लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी देते हुए एएसआई जसवीर चंद ने बताया कि वह 15 दिसंबर को अपने परिवार सहित भांजी की शादी में पठानकोट गया हुआ था।
तभी 16 दिसंबर को पड़ोसियों का फोन आया कि आपके घर में चोरी हो गई है। जब अगले दिन वापस आकर देखा तो बैडरूम की अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। पीड़ित ने बताया कि चोर करीब 16 लाख की कीमत के सोने व चांदी के गहने, कुछ नगदी, बेटे की स्पोर्ट्स साइकिल और 2 लैपटॉप लेकर फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। वहीं थाना 8 की पुलिस में मौके पर पहुंचकर पीड़ित पुलिस कर्मी के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया है। वहीं सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। दरअसल, घर के सामने लगे एक कैमरा में आरोपी कैद हो गया है, जिसमें वह दीवार पर चढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है।