जालंधर/वरुणः लोकसभा उप चुनाव को लेकर सियासत गरमा गई है। वहीं काजी मंडी में व्यक्तियों ने हाथ में आप पार्टी ने झंडे पकड़े हुए है और आप पार्टी पर गंभीर आरोप लगा रहे है। इस दौरान विजय नामक व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी के कार्यकर्ता ने उन्हें नारे लगाने के नाम पर दारू देने और 200 रुपए देने के लिए कहा था। लेकिन ना तो उन्होंने उन्हे दारू दी और ना ही पैसे दिए। उक्त व्यक्ति ने कहा कि हमारा मंत्री एक ही है और वह है बाबा अंबेडकर साहिब। इस दौरान उक्त व्यक्ति ने अपने हलके में सरेआम दारू और चिट्टा बेचने के आरोप भी लगाए है।
विजय ने कहा वह मास्टर सलीम के साथ जयकारे भी लगाता है और भेटें भी गाता है। ऐसे में अब देखना यह है कि क्या सच में आप पार्टी की ओर से दारू और पैसे मुहैय्या करवाए जा रहे है। हालांकि इस वीडियो के बाद आप पार्टी के किसी कार्यकर्ता का कोई बयान सामने नहीं आया है। लेकिन उक्त वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।