जालंधर/वरुणः महानगर के अधीन आते विधानसभा क्षेत्र फिल्लौर में आप पार्टी के नेता पर हमला करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनके दफ्तर में समझौते के दौरान लोहे के कड़े से हमला किया गया। दरअसल, आप नेता बलजीत सिंह जौहल के पास फिल्लौर के ही एक लड़का और लड़की में विवाह के बाद आपसी मतभेद को लेकर दोनों पक्ष समझौता करवाने आए थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई।
जिसके बदा लड़के और उसके पिता ने आप नेता पर अचानक हमला कर दिया। आप पार्टी के नेता बलजीत सिंह जौहल ने कहा कि इकबाल सिंह के बेटे जगजीत उर्फ जग्गा का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा है। दोनों को समझाने के लिए लड़की और लड़के को परिवारों को आम पार्टी के कार्यालय में बुलाया हुआ था। दोनों में जब बातचीत हो रही थी तो इकबाल उनका बेटा जग्गा गाली गलौज पर उतर आए। दोनों को गालियां देने से रोका तो इकबाल ने मुझे पकड़ लिया और जग्गी ने अचानक उनके सिर पर कड़े से कई बार कर डाले।
आप नेता बलजीत सिंह जौहल ने कहा कि इकबाल सिंह और उनके बेटे ने जैसे ही उन पर हमला किया। इस दौरान वहां पर लोगों ने इकबाल को तो मौके पर पकड़ लिया, लेकिन जग्गी मौके से फरार हो गया। झगड़े दौरान वह उनके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची और इकबाल सिंह को पकड़ कर थाने में ले गई है। उन्होंने बताया कि इकबाल का बेटा जग्गी नशे इत्यादि करता है और उस पर पहले भी केस दर्ज हैं। घायल आप नेता के बयान दर्ज करने सिविल अस्पताल पहुंचे पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि दोनों पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इकबाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उनके बेटे जगजीत सिंह उर्फ जग्गा की तलाश की जा रही है।