जालंधर/वरुणः पंजाब सरकार ने लोकसभा उपचुनाव को लेकर वित मंत्री हरपाल चीमा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आप पार्टी ने हरपाल चीमा को लोकसभा उपचुनाव का इंचार्ज नियुक्त किया है। आप पार्टी संगठन के महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने हरपाल चीमा को लेकर पार्टी की तरफ से पत्र जारी कर ऐलान किया है। बता देंकि सुशील रिंकू एक दिन पहले ही आप संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की मौजूदगी में आप में शामिल हुए थे।
बुधवार को ही कांग्रेस ने उन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों का दोषी ठहराते हुए निष्कासित कर दिया था। वहीं आप की ओर से जारी प्रेस बयान में कहा गया कि रिंकू अच्छी छवि और साफ आचरण के नेता हैं और जालंधर में लोगों के बीच उनकी काफी मजबूत पकड़ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद ट्वीट कर सुशील कुमार रिंकू के नाम का एलान किया था। मुख्यमंत्री ने ट्वीट में कहा, ‘जालंधर लोकसभा उपचुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने सुशील कुमार रिंकू जी की उम्मीदवारी पर मुहर लगाई… शुभकामनाएं…’
गौर हो कि सांसद संतोख चौधरी के निधन के बाद जालंधर लोकसभा सीट खाली हो गई थी। इस सीट पर 10 मई को मतदान होना है। नतीजे 13 मई को आएंगे। 20 अप्रैल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है। सुशील कुमार रिंकू ने 2017 में जालंधर पश्चिमी विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव लड़ा था, जिसमें वह अपने प्रतिद्वंद्वी को 17334 वोटों से हराकर विधानसभा पहुंचे थे।