जालंधर, ENS: सूफी गायक नूरां सिस्टर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात नूरां सिस्टर वडाला चौंक के पास किसी प्रोग्राम से लौट रहे थे। जिसके बाद वह बीएमसी चौक के पास खाने के लिए रुक गए।
इस दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से उनका झगड़ा हो गया। जिन्हें रोकने के लिए ज्योति नूरां के ड्राइवर ने गाड़ी युवकों के आगे लगा दी। जिसके बाद युवक गाड़ी पर हमला कर फरार हो गए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की पुलिस को शिकायत मिलने पर एक युवक को राउंडअप कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में एसीपी का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है।