जालंधर, ENS: मिट्ठापुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां देर रात हमलावरों ने खोके सहित अंदर बैठे युवक को आग लगा दी। इस घटना में खोका जलकर राख हो गया। वहीं खोके के अंदर बैठा युवक भी आग की चपेट में बुरी तरह से झुलस गया। पीड़ित युवक की पहचा मोहित चोपड़ा के रूप में हुई है। इस घटना के दौरान हमलावारों ने जब खोके को आग लगाई तो आग से झुलसे मोहित ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने की कोशिश की। वहीं घटना का पता चलते ही मौके पर पहुंचे उसके दोस्तों ने उसे PIMS अस्पताल में दाखिल करवाया जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
जानकारी देते हुए पीड़ित मोहित चोपड़ा के दोस्त रोहित ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि मोहित की दुकान पर कुछ युवक सिगरेट लेने के लिए आए थे और इस दौरान उन्होंने दुकान और उसे आग लगा दी। मामला रंजिश का है या अन्य लेनदेन का इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। लेकिन जब हमलावरों ने मोहित को आग लगाई तो मोहित भाग कर सामने किसी के घर में चला गया। फिर मुझे सूचना दी गई तो किसी तरह से मोहित को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। पीड़ित मोहित के दोस्त रोहित ने बताया कि मोहित काफी जल गया है और बोल नहीं पा रहा क्योंकि उसे ही सारे मामले की जानकारी पता है कि ऐसा क्यों हुआ। इस बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई और मौके पर पहुंच पुलिस जांच कर रही है कि हमलवार कौन थे।