जालंधर/हर्ष कुमारः महानगर के सुची पिंड में देर रात पुरानी रंजिश के चलते युवकों ने एक घर पर हमला कर दिया। पीड़ित सुची पिंड निवासी अनिल कुमार ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह देर रात अपनी बेटी का जन्मदिन मना कर अपने परिवार सहित घर पर सोए हुए थे कि उसी दौरान उनकी गली में रहने वाले युवकों के साथ दो साल पहले लेकर लड़ाई की गुस्सा निकालने के लिए उनके घर पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि युवक अल्टो कार में सवार होकर आए और उनके घर के बाहर आकर ऊंची ऊंची गालियां निकालनेे कर उनके दरवाजे पर ईट पत्थर मारने लगे। उसने अपने आप को बचाने के लिए अपने पड़ोसियों को आवाजे मारी। लेकिन जब आसपास के लोग इकट्ठे हुए तो वह वहां से भाग गए और कुछ समय बाद फिर वह द्वारा उनके घर के बाहर आकर दोबारा फिर गालियां निकालने लगे।
अनिल ने बताया कि मामले को बढ़ता देख उसने कंट्रोल रूम पर सूचना दी मौके पर पहुंचे पीसीआर के मुलाज़िमों ने कंप्लेंट देने के लिए थाने आने के लिए कहा और सुबह उसने थाना सूर्य एनक्लेव में युवकों के खिलाफ शिकायत दी और उनके खिलाफ बनती कार्रवाई करने की मांग की।