पहले युवक से की हाथापाई, फिर निकाल लिया हथियार
जालंधर,ENS: बस्ती शेख़ इलाके में थार चालक की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। दरअसल, सड़क के बीच में थार फंसाने को लेकर युवक की थार चालक से कहासुनी हो गई। थार चालक की गुंडागर्दी वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान थार चालक द्वारा युवक के साथ पहले हाथापाई की गई, इस दौरान गुस्से में आकर चालक ने थार में से धात जैसा तेजधार हथियार निकाल लिया और उसे जान से मारने की नीयत से हमला करने लगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान एक अन्य युवक उसे पकड़ने के लिए आ गया। जिसके कारण वह तेजधार हथियार से युवक पर हमला नहीं कर पाया। लेकिन इसके बावजूद थार चालक द्वारा कई बार उसने छुड़वाने वाले युवक को पीछे करने की कोशिश कर दोबारा हथियार से हमला करने की युवक पर कोशिश की। जब थार चालक इस कोशिश में नाकाम रहा तो उसने जमीन से पत्थर उठाकर उस पर मारा। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद पीड़ित युवक ने थार चालक के खिलाफ थाना 5 की पुलिस को शिकायत दी है।