जालंधर,ENS : अब शहर का ऐसा कोई मोहल्ला या गली नहीं है, जहां आवारा कुत्ते न हो। शहर के सड़कों से लेकर छोटे से छोटे गली मोहल्ले में इनका आतंक चल रहा है। जो हर दिन हर मोहल्ले-गली में किसी न किसी को काटते जरुर है। लगातार इनका आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदार नगर निगम इस ओर जरा भी ध्यान नहीं दे रहा है, जिसकी वजह से डाग बाइट के मामले बढ़ने के साथ ही इनकी संख्या में तेज गति से बढ़ते ही जा रही है।
शहर के अंदरूनी क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसा ही मामला पक्का बाग से सामने आया है। जहां वर्षा अरोड़ा निवासी पक्का बाग जो कि घरेलू काम से घर के बाहर जा रही थी। इसी दौरान डॉक्टर विक्रम सूद वाली गली से गुजर रही थी तो अचानक 5-6 आवारा कुत्तों ने उन पर हमला कर दिया और टांग पर बुरी तरह से काटा।
इसी दौरान पास से गुजर रहे एक व्यक्ति ने महिला को कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। गनीमत रही कि उसे ज्यादा नुकसान हो सकता था। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सहम पाया जा रहा है क्योंकि आवारा कुत्तों के कारण बच्चों और महिलाओं को विशेष दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने नगर निगम कमिश्नर से अपील की है कि इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाए जाएं।