जालंधर, ENS: भार्गव कैंप के देओल नगर से भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार रिंकू को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव प्रचार दौरान देओल नगर पहुंचे सुशील रिंकू को इलाका निवासियों द्वारा लड्डूओं से तौला गया। इसकी वीडियो भी सामने आई है। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुशील रिंकू को लड्डूओं से तौलने के बाद उनका मुंह मीठा करवाया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बड़े तराजू पर एक साइड पर रिंकू को बैठाया गया है, दूसरी तरह लड्डूओं को पैकेट रखे जा रहे हैं।
साथ में बीजेपी कार्यकर्ता भाजपा के पक्ष में नारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। रिंकू का उक्त वीडियो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि जालंधर सीट पंजाब की हॉट सीट बनी हुई है। दरअसल, बीते दिन आप उम्मीदवार पवन टीनू के लिए सीएम भगवंत मान द्वारा करतारपुर में रोड शो निकाला गया था। वहीं आज अकाली दल के सुप्रीमों सुखबीर बादल द्वारा मोहिंदर सिंह केपी को लेकर प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान अकाली दल ने विपक्ष पार्टियों को झटका देते हुए कई नेताओं और कार्यकर्ताओं पार्टी में शामिल किया। इस दौरान सुखबीर बादल ने नेशनल पार्टियों पर जमकर निशाना साधा।