जालंधर। पूरे देश में कलकत्ता में हुई डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या को लेकर रोष पाया जा रहा है। इस घटना से हर कोई गुस्से में है। जगह-जगह इसको लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैँ। वहीं, जालंधर में एक बच्चे ने इस घटना के बाद लोगों को जागरूक करने के लिए पेंटिंग के सहारे लोगों को जागरूक कर रहा है।
जालंधर के रहने वाले आठवीं कक्षा के छात्र भव्य बत्रा ने एक पेंटिंग तैयार की है जिसमें उसने लोगों को यह संदेश दिया है कि महिलाओं के खिलाफ इस तरह की घटनाएं नहीं होनी चाहिए। भव्य बत्रा का कहना है कि आज इस घटना को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे है। लोग आरोपियों को जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं।
उसके अनुसार वह अपनी पेंटिंग के जरिए लोगों को यह कहना चाहता है कि ऐसे मामलों में लोगों को जागरूक होना चाहिए ताकि इस तरह की घटनाएं बिल्कुल ना हो। उसके मुताबिक अगर लोग जागरूक होंगे और इस तरह की घटनाएं हमारे समाज में नहीं होगी तो शायद कानून की जरूरत ही ना पड़े।
अपनी इस पेंटिंग के बारे में उसने बताया कि जब उसने यह घटना टीवी पर सुनी तो उसे बहुत दुख हुआ और इस घटना को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए उसने यह पेंटिंग तैयार की है।