जालंधर,ENS – पंजाब म्यूनिसिपल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी ने सोढल मेले को लेकर जालंधर निगम के कमिश्नर और शहर के डिप्टी कमिश्नर को कुछ निर्देश दिए है। जिसके बाद जालंधर निगम ने इस बार 17 सितंबर को लगने जा रहे सिद्ध बाबा सोढल मेले को प्लास्टिक फ्री करने का अभियान छेड़ दिया है।
इस दौरान पहले चरण में निगम के हेल्थ ऑफिसर डॉ. श्री कृष्ण ने अपनी टीम सहित क्षेत्र का दौरा किया। विभिन्न दुकानों पर जाकर देखा तो, वह प्लास्टिक के लिफाफे का उपयोग कर रहे थे। जिस दौरान उन्हें हैरानी हुई कि एक दो दुकानदारों को छोड़कर सभी दुकानदारों ने प्रतिबंधित प्लास्टिक के लिफाफे का इस्तेमाल कर रहे थे।
जिसके बाद निगम टीम ने दुकानदारों को कहा कि वह प्लास्टिक के लिफाफे का उपयोग न करें। इस विषय पर जालंधर निगम के कमिश्नर गौतम जैन ने अधिकारियों और कर्मचारियों की एक बैठक भी ली और जरूरी निर्देश दिए।