जालंधर, ENS: पंजाब पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सरकार के आदेशों पर नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर मुहिम चलाई गई है। जिसके तहत पुलिस द्वारा कई नशा तस्करों को काबू किया जा चुका है। वहीं ताजा मामला नामदेव चौक के पास से सामने आया है। बताया जा रहा है कि एसटीएफ की टीम ने नामदेव चौक के पास से 4 नशा तस्करों को काबू किया है। बताया जा रहा है कि इस दौरान पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हेरोइन की खेप की बरामद की है। अभी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आरोपियों की पहचान वरिंदर सिंह पुत्र दविंदर सिंह निवासी न्यू अमर नगर, करण कशयप पुत्र सतपाल निवासी शेखां बाजार, परगट सिंह उर्फ गोरा पुत्र मेहंगा सिंह निवासी ग्रीन मार्किट मंडी गांधी कैंप और पुनीत शर्मा पुत्र अरुण शर्मा निवासी सैदा गेट के रूप में हुई है। इस दौरान पुलिस ने बताया कि पुनीत शर्मा उक्त जगह पर युवकों के साथ सौदेबाजी करने आया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुनीत शर्मा खुद को विधायक का करीबी बता रहा है।
पता चला है कि कार के डैशबोर्ड से 100 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। वहीं स्पेशल टास्क फोर्स जालंधर रेंज एएसआई परमिंदर सिंह ने बताया कि एक सूचना के आधार पर बीएमसी चौक के पास कार नंबर PB-08-FC-9547 की तलाशी ली गई। कार के डैशबोर्ड से 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।