जालंधर, ENS: शहर में एसटीएफ की टीम ने बीएसएफ चौक के पास दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 220 ग्राम हेरोइन बरामद किया गिरफ़्तार व्यक्तियों की पहचान वीरू कल्याण और अविनाश कुमार के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि पकड़ा गया आरोपी वीरू कल्याण मौजूदा सरकार में एक हल्का इंचार्ज के करीबी छूट भैया नेता का रिश्तेदार है। जो निगम चुनावों में टिकट हासिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। अब ऐसे में उसी छूट भैया नेता के रिश्तेदार को STF ने नशे की खेप के साथ पकड़ लिया है।
जांच अधिकारी ने बताया कि एसटीएफ की टीम को गुप्त सूचना मिली थी दो नशा तस्कर लाडोवाली रोड से प्रीत नगर की तरफ जा रहे है, जहां उन्होंने तो नशा तस्करों को नाकेबंदी के दौरान गिरफ़्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
बता दें कि एक तरफ पंजाब सरकार ने नशा मुक्ति मुहिम शुरू की हुई है । दूसरी ओर सरकार के ही नुमाइंदों के करीबियों का नशे के साथ पकड़ा जाना इस बात को लेकर विपक्ष द्वारा लगातार सवालिया निशान खड़े किए जा रहे हैं। वहीं रिश्तेदार का नशे के साथ पकड़े जाना यह चर्चा छूट भैया नेता के हलके में भी खूब सुर्खियां बटोर रही है।