जालंधर, ENS: शिवाजी नगर में सौतेले पिता पर बेटी से दुष्कर्म करने के आरोप लगे हैं। इस दौरान परिजनों ने आरोपी को खंभे से बांधकर उसकी जमकर धुनाई की। घटना की जानकारी देते हुए बच्ची की मां ने बताया कि उसकी दूसरी शादी 5 साल पहले हुई थी। महिला ने कहा कि पति हमेशा शराब के नशे में रहता है। इस दौरान 6 साल की बच्ची ने मौसी को बताया कि जब मां घर पर नहीं होती तो पिता उसके साथ गलत काम करता है।
जिसके बाद आज गुस्साए परिजनों ने आरोपी को खंभे से बांधकर पीटा। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर आरोपी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को नकारा है। कहा कि कल शराब के नशे में पत्नी से मारपीट की थी। इस दौरान पत्नी को चोटें आई थीं और उसका इलाज भी कराया था। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। मौके पर पहुंच चौकी फोकल पॉइंट के इंचार्ज नरिंदर मोहन ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है।