जालंधर, ENS: थाना कैंट के अंतर्गत आते भूर मंडी चौक के पास रविवार देर रात कार सवार व्यक्ति ने तीन बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि टक्कर के दौरान तीनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में पहुंचाया, जहां इलाज दौरान एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव कंकरखेड़ा जिला मेरठ उत्तर प्रदेश के रहने वाले आयुष तोमर के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय जालंधर कैंट के संत बिहार में रह रहा था। थाना कैंट के जांच अधिकारी एएसआई हरदयाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस को दी शिकायत में मृतक के दोस्त सागर कुमार ने बताया कि वह आयुष कुमार और आयुष तोमर बाइक पर सवार होकर घर जा रहे थे कि उसी तरह दौरान सफेद कार चालक तेज रफ्तार से उनकी तरफ आया उन्हें टक्कर मारकर कर भाग गया। पीड़ित ने बताया कि टक्कर के बाद वह तीनों फुटपाथ के पास बने लोहे की ग्रिल में टकराया और वह बेहोश हो गया जब उसकी आंख खुली तो वह अस्पताल में दाखिल था। थाना कैंट के एएसआई हरदयाल सिंह ने बताया कि उन्होंने अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है उनकी टीम घटना स्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है जल्द कार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।