जालंधर : जालंधर के सरस्वती सिंधु न्यास हाल आदर्श नगर में एक स्पेशल योग कक्षा का आयोजन किया गया जिसमे कपूरथला से महिला पतंजली योगपीठ से संवाद राज्य प्रभारी परवीन, भारत स्वाभिमान न्यास कपूरथला के जिला प्रभारी अरुण अग्रवाल, महिला पतंजलि योग समिति की जिला प्रभारी पूजा अग्रवाल ने साधकों को योग करवाया और योग के बारे में ज्ञान बांटा।
इस मौके विनोद, आशा, शीला, कोमल टंडन, आरती जैन, जसप्रीत, कविता, ऊषा, रोजी, ज्योति, गुरमीत, राजविंदर, योग टीचर जसविंदर कौर कुंदी और सरस्वती सिंधु न्यास के बच्चो ने भाग लिया। उसके उपरांत सतविंदर सिंह कुंदी महामंत्री (बी एस टी) जालंधर, पतंजलि योग सीमित के जिला प्रभारी अजय मल्होत्रा ,योग टीचर और जिम ट्रेनर अमरजीत बिट्टू ने आए हुए सभी प्रभारियों को सम्मान चिन देकर सम्मानित किया और बाद में सभी को अल्पाहार करवाया गया।