जालंधर, ENS: शहीद बाबा दीप सिंह नगर में महिला को फोन छीनकर फरार हुए स्नेचर को लोगों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से काबू कर लिया गया। जिसके बाद घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना 8 की पुलिस स्नेचर को काबू करके थाने ले गई। लेकिन हैरानी की बात यह है कि थाने में पुलिस मुलाजिमों का ध्यान हटते ही स्नेचर कुछ समय बाद वहां से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि आरोपी अपने दोस्त को काम का बहाना लगा कर उसका बाइक मांग कर ले गया था। कहा जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है जिसने दोस्त के बाइक पर ही शहीद बाबा दीप सिंह नगर की गली नंबर 3 में प्रवासी महिला का मोबाइल लूट लिया और फिर बाइक अपने दोस्त को लौटा आया। सारी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसकी वीडियो पीड़ित परिवार द्वारा इलाके में वायरल की गई। जिसमें स्नैचर का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था। जिसके बाद लोगों ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से स्नेचर को काबू कर लिया।
बताया जा रहा है कि थाने पहुंचने के कुछ समय बाद स्नेचर मौका पाकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। थाना आठ के एएसआई निर्मल सिंह का कहना है कि फिलहाल उसकी तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा। फिलहाल पुलिस इस बात की पुष्टि नहीं कर रही है कि आरोपी द्वारा पुलिस कस्टडी से भागने की एफआईआर दर्ज की है या नहीं।