जालंधर, ENS: महानगर में लूटपाट और स्नेचिंग की वारदातों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। वहीं ताजा मामला संतोखपुरा से सामने आया है। जहां एक्टिवा पर जा रही महिला की बाली छीनकर बाइक सवार स्नेचर फरार हो गए। इस घटना के दरौान महिला ने शोर मचाना शुरू किया, जिसके बाद कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने घटना की शिकायत थाना 8 की पुलिस को दी। वहीं थाना 8 के एएसआई निर्मल सिंह ने बताया कि महिला अविनाश एक्टिवा पर सवार होकर संतोखपुरा रोड पर स्थित शुभम पैलेस के पास से जा रही थी। कि इसी दौरान पीछे से आए बाइक सवार लुटेरे उसकी बाली लूट कर काफी तेजी से फरार हो गए। कुछ लोगों ने लुटेरों का पीछा भी किया लेकिन आरोपी काफी तेजी से बाइक भगा कर ले गए।