जालंधर,ENS : सरस्वती विहार में घर में देर रात सांप निकलने का मामला सामने आया है। सांप को देखकर परिवार में दहशत का माहौल पाया गया। वहीं मामले की जानकारी देते हुए मकान मालिक ने बताया कि उनके घर की छत पर रहने वाले उनके दोस्त संदीप ने घर में गमले के पास सांप निकलने ही उन्हें सूचना दी। मकान मालिक ने कहा कि संदीप ने घर के गमले के पास सांप घूमता हुआ देखा है।
मकान मालिक ने बताया कि सांप जहरीला होने के कारण उन्होंने अपने मित्र शिवम के जरिए आप पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा से संपर्क किया। जिसके बाद आप विधायक ने घटना के बारे में दमकल विभाग को सूचित किया। वही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के नरेश ने कड़ी में मशक्कत के बाद सांप को काबू करके उसे डिब्बे में कर लिया।
इस घटना में कोई जानी नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। वही मामले की जानकारी देते हुए दमकल विभाग के कर्मी नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें आप पार्टी के विधायक रमन अरोड़ा द्वारा सरस्वती विहार में स्थित एक घर में सांप निकालने की सूचना मिली थी इसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंच कर कुछ समय में सांप को काबू कर लिया।