चंद पैसे कमाने के लिए युवाओं की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं तस्कर
जालंधर, वरुण/हर्ष : कमिश्नरेट पुलिस शहर में नशे पर नकेल कसने का दावा कर रही है, लेकिन दूसरी तरफ जमीनी हकीकत कुछ और ही है। नशा तस्कर सरेआम नशा बेच कर पुलिस की मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। नशा तस्कर चंद पैसे के लिए बच्चों का भविष्य खतरे में डाल रहे है। इंटरनेट पर किशनपुरा से मुस्लिम कालोनी भट्टा रोड की सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रही है। इसमें नशा तस्कर सरेआम पैसे लेकर नशा बेचते हुए दिखाई दे रहा है।
हैरानी की बात है कि पुलिस को इन नशा तस्करों की भनक तक नहीं लगती। दूसरी तरफ इलाका निवासियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि इस रोड पर नशा खरीदने और बेचने वालो की भीड़ लगी रहती है। कई बार यहां हंगामा भी होता है, जिसके कारण उन्हें वहां से निकलने में परेशानी होती है। शहर में कई इलाके ऐसे भी हैं जो नशा बेचने के लिए बदनाम हैं। पुलिस ने यहां कई बार रेड भी की, लेकिन रेड की सूचना पहले ही लीक होने के कारण हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा है।