जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा के बाद अब कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल, आप पार्टी सहित विपक्ष द्वारा लगातार कांग्रेस उम्मीदवार पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर गंभीर आरोप लगाए जा रहे है। आप पार्टी के नेताओं ने सुरिंदर कौर पर आरोप लगाए है कि सीनियर डिप्टी मेयर के दौरान स्मार्ट सिटी घोटाले हुए है। जिसका असर अब इस चुनाव में पड़ सकता है। क्योंकि हलके के लोगों द्वारा भी यह मुद्दा उठाया जा रहा है।
वहीं इस मामले में लोगों का कहना है कि हलके से सुरिंदर कौर के सीनियर डिप्टी मेयर रहने के बावजूद हलके का विकास नहीं हो पाया। जिसका कारण यह है कि पिछले 4 दिनों में इस बार 40 पानी के सैंपल लिए गए, जिसमें 4 सैंपल बीते दिन फेल पाए गए। लोगों का कहना है कि भले ही उप चुनाव को लेकर चन्नी ने पानी की निकासी के लिए मशीने लगवा दी है। लेकिन अभी भी पीने वाले गंदे पानी की समस्या बरकरार है। इसी का नतीजा है कि बीते दिन पानी के सैंपल की रिपोर्ट में 4 दिनों में 4 सैंपल फेल पाए गए।
वहीं अब लोग में रोष है कि स्मार्ट सिटी का दावा करने वाला नगर निगम हलके में पानी की समस्या को हल नहीं कर पाया। इस मामले में लोगों से बात की गई तो उनका कहना है कि सत्ता में सरकार होने के चलते उसी पार्टी की नेता ही हलके के काम करवा सकता है। लोगों ने कहा कि मोहिंदर भगत ने उनके हलके में कई कामों को पूरा करवाया है, ऐसे में इस बार वह उन्हीं को वोट देंगे। वहीं आप पार्टी द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार पर स्मार्ट सिटी घोटाले के आरोप का मामला कहीं ना कहीं गले की फांस बनता हुआ दिखाई दे रहा है।