जालंधर। जिले में एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख के दिशा निर्देशों पर चलाये गये अभिय़ान के तहत पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर कौशल चौधरी और पंजाब के गैंगस्टर रवि बलाचौरिया के लिए काम कर रहे एक प्रमुख शूटर को गिरफ्तार किया है। जिनसे 2 अवैध पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जिनकी की पहचान होशियारपुर के गढ़शंकर एरिया के रहने वाले मनजोत सिंह उर्फ मनी पुत्र कुलविंदर के रूप में हुई है।
मामले संबंधी जानकारी के देते हुए एसएसपी खख ने बताया कि आरोपी ने गैंगस्टर कौशल चौधरी के कहने पर हिमाचल प्रदेश के एक क्रशर कारोबारी की टारगेट किलिंग करनी थी। वह उक्त वारदात को अंजाम देता, इससे पहले जालंधर देहात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किए जाने वाले दो अवैध हथियार बरामद कर लिए हैं। जल्द आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी।
आरोपी की पहचान मनजोत सिंह उर्फ मनी, पुत्र कुलविंदर सिंह निवासी मोरांवाली, थाना गढ़शंकर, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है, जिसे क्राइम ब्रांच जालंधर ग्रामीण के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर अमनदीप वर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी 4 जनवरी, 2025 को मकसूदां पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जीटी रोड के पास अड्डा नूरपुर में एक नाके के दौरान हुई।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने एक और अवैध हथियार के स्थान का खुलासा किया, जिसके परिणामस्वरूप ऊना, हिमाचल प्रदेश से एक दूसरी 32 बोर की पिस्तौल बरामद हुई। जांच में पता चला कि मनजोत सिंह होशियारपुर में दर्ज आर्म्स एक्ट के एक मामले में वांछित अपराधी था और रवि बलाचोरिया गिरोह का एक प्रमुख गुर्गा था। आरोपी पर पहले भी थाना गढ़शंकर, होशियारपुर में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत केस नंबर 157 दिनांक 08.10.2024 के तहत मामला दर्ज किया जा चुका है। आरोपी के खिलाफ पुलिस स्टेशन मकसूदां, जिला जालंधर ग्रामीण में आर्म्स एक्ट की धारा 25, 54 और 59 के तहत एक नई एफआईआर (केस नंबर 03 दिनांक 04.01.2025) दर्ज की गई है।