जालंधर: शहर के सबसे वयस्त बाजार से मारपीट का मामला गरमा गया। जिसको लेकर थाना डिवीजन 4 के बाहर पीड़ित परिवार ने धरना लगा दिया है। इसके मौके पीड़ित महिला ने कहा कि हम लोग 2 दिनों से एसएचओ से मांग कर रहे हैं कि मामले बारे कार्रवाई की जा लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस प्रशासन से यही मांग है कि मामले उचित कार्रवाई की जाए। वहीं, मीडिया द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी से सवाल पूछा गया। लेकिन पुलिस अधिकारी ने धरना प्रदर्शन बारे कोई जानकारी नहीं दी।
यह मामला पीड़ित परिवार जूते का साइज चेंज करवाने के लिए दुकान पर आए थे। जहां, दुकानदार द्वारा पहले उनसे बहसबाजी की गई और उसके बाद मारपीट की गई। दपंति ने पुलिस को दिए बयानों में कहा कि उन्होंने मेन चौक पर लगी फड़ी से जूते खरीदे थे। लेकिन साइज को लेकर उन्हें परेशानी आ रही थी। जिसके चलते वह साइज बदलवाने के लिए दुकानदार के पास आए।
दपंति ने आरोप लगाए है कि इस दौरान दुकानदार द्वारा पहले पति से गाली-गालौच की गई। जिसके बाद दुकानदार द्वारा पति की मारपीट की गई। महिला का आरोप हैकि घटना को लेकर जब उसने बीच-बचाव किया तो दुकानदार द्वारा उसके साथ भी गलत बर्ताव किया गया। महिला ने आरोप लगाए है कि दुकानदार ने उसके साथ भी हाथापाई की। इस घटना में दोनों घायल हो गए थे।