जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में पूर्व विधायक शीतल अंगुराल भारी बहुमत से आप पार्टी के मोहिंदर भगत ने हराया था। जिसके बाद से शीतल अंगुराल ने मीडिया और सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी। हालांकि उप चुनाव से पहले वह लगातार मीडिया और सोशल मीडिया पर एक्टिव थे। 12 दिन बाद एक बार फिर से शीतल अंगुराल सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए और उन्होंने आप पार्टी पर फिर से तंज कसे।
इस दौरान शीतल अंगुराल ने आप पार्टी छोड़ने के असल वजह भी बताई है। शीतल अंगुराल ने आप पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी द्वारा मुझे इज्जत नहीं दी गई। इसलिए मैंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया। शीतल ने कहा कि मुझे मेरी इज्जत से बढ़कर कुछ नहीं है। वहीं नशे को लेकर लगे आरोपों पर शीतल अंगुराल ने कहा कि मैंने हमेशा सच पर अपनी राजनीति की है, मैंने पार्टी भी इसीलिए छोड़ी है। शीतल अंगुराल ने कहा कि सरकार आने के बाद आम आदमी पार्टी द्वारा जालंधर लुधियाना हाईवे पर स्थित एक स्थानीय फाइव स्टार होटल में कार्यक्रम रखा गया।
उन्होंने कहा कि जब मैं उक्त कार्यक्रम में पहुंचा तो पता चला कि मेरी कुर्सी स्टेज पर नहीं है। ऐसा ही कुछ बीते दिन हुए सीएम के प्रोग्राम में मोहिंदर भगत के साथ हुआ। शीतल अंगुराल ने आरोप लगाया है कि मोहिंदर भगत को सीएम ने अपनी सिक्योरिटी की कुर्सी पर बैठा दिया। वहीं मोहिंदर भगत की जीत पर शीतल अंगुराल ने कहा कि ये चुनाव सिर्फ मोहिंदर भगत ने नहीं लड़ा, ये चुनाव राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा लड़ा गया था। इसलिए मैं उन्हें उनकी जीत की बधाई देता हूं।
शीतल अंगुराल ने कहा कि इस चुनाव में आप पार्टी को भारी बहुमत से जीताकर लोगों ने सीएम पर विश्वास किया है। ऐसे उन्हें अब हमारे एरिया के काम करवाने चाहिए। शीतल ने एक बार फिर से आप पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि वेस्ट में सरकार बने को 12 दिन का समय बीत गया है, मगर इसका एस्टीमेट इतने दिनों में नहीं मिल सकता। इसलिए एक माह बाद मैं दोबारा लाइव होकर बताऊंगा कि वेस्ट हलके में आप ने क्या काम किए। एक माह बाद मैं इसका हिसाब लोगों को दूंगा।