जालंधर, ENS: वेस्ट हलके में होने वाले उप चुनाव को लेकर आज शीतल अंगुराल आज रोड शो के जरिए नामाकंन भरेंगे। शीतल अंगुराल के साथ नामाकंन भरने के लिए विजय सांपला भी रोड शो में शामिल हो गए है। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान शीतल अंगुराल के समर्थन में रवनीत बिट्टू, राकेश राठौर, सुशील रिंकू, केडी भंडारी, मनोरंजन कालिया सहित कई दिग्गज नेता पहुंचे है।
मामले की जानकारी देते हुए सुशील रिंकू ने कहा कि वेस्ट हलके के लोग शीतल अंगुराल को काफी प्यार करते है, जिसके चलते आज भारी संख्या में लोग शीतल अंगुराल के नामाकंन भरने के लिए रोड शो में शामिल हुए है। रिंकू ने कहाकि इस चुनाव के बाद नगर निगम चुनाव के लिए भाजपा तैयार है और वह उसमें जीत हासिल करके अपना मेयर नगर निगम में बनाएंगी। रिंकू ने कहा कि इस चुनाव में जीत हासिल करना काफी जरूरी है, जिसके चलते वह पीएम नरेंद्र मोदी के पास जाकर जालंधर में विकास कार्यों के लिए फंड लाकर पेंडिंग कामों को पूरा कर सके।