जालंधर, ANS: देहात के करतारपुर से शर्मसार करने वाली घटना सामने आ रही है। करतारपुर के ही एक जिम मालिक ने नशा देकर एक 15 साल के नाबालिग के साथ कुकर्म किया। इतना ही नहीं उसने बाकायदा अश्लील वीडियो भी बनाई। उक्त वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नाबालिग युवक बैड पर बेसुध पड़ा है और जिम मालिक उसके साथ गलत काम कर रहा है।
कमरे में एक और शख्स भी है, जो वीडियो बना रहा है। वीडियो बनते देखकर जिम मालिक खुश भी बहुत होता है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद करतारपुर में लोगों के अंदर रोष का माहौल है। बताया जा रहा है कि जिम मालिक ने उक्त युवक के साथ मारपीट की है, ताकि वह पुलिस में शिकायत ना दे सके।