जालंधर: भारत-पाक तनाव के बीच पंजाब में हाईलाइट जारी किया गया है। वहीं देर रात डीसी हिमांशु अग्रवाल ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल और कॉलेजों में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। वहीं शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने पंजाब में 3 दिन तक छुट्टियों के आदेश जारी कर दिए हैं। इससे पहले आज सुबह अमृतसर में 11 में तक स्कूल कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए गए थे। इसके बाद शाम को लुधियाना में भी स्कूल कॉलेज 10 में तक बंद करने के निर्देश जारी किए गए।
वहीं अब गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर. तरनतारन में स्कूल और कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए गए है। सभी स्कूल 11 मई तक बंद रखने का फैसला किया गया है, जबकि गुरदासपुर में अगले आदेश तक स्कूल बंद रखने की घोषणा की गई है। इसी तरह अमृतसर, पठानकोट, फाजिल्का, फिरोजपुर में भी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे।