जालंधर,ENS दोआबा चौक के पास स्थित विकासपुरी के बाहर लगे कूड़े के डंप को लेकर गत शाम को सफाई कर्मी व इलाका निवासियों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने आपस में तलवारों से हमला करना शुरू कर दिया। इससे दो लोगों को गंभीर चोटें भी आईं।
सफाई कर्मियों ने कहा कि इलाके के लोग कूड़े को डंप के बाहर फेंकते हैं, जब उन्हें ऐसा करने से मना किया तो उन लोगों ने कृपाण से हमला कर दिया। वहीं इलाका निवासियों ने बताया कि जब वह कूड़ा फेंकने के लिए डंप पर गए तो कर्मचारी पैसे मांगने लगे, उन्होंने इसका विरोध किया तो कर्मचारियों ने तलवार से हमला कर दिया। झगड़े की सूचना मिलते ही पीसीआर की टीम मौके पर पहुंच गई।