दोनों आरोपियों का इतने दिनों का मिला रिमांड
जालंधर: भाजपा नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड अटैक करने के मामले में मुख्य आरोपी सैदुल अमीन को आज कोर्ट में पेश किया गया। सादुल अमीन का आज 7 दिन का पुलिस रिमांड खत्म हो गया। जिसके चलते पुलिस ने उससे दोबारा पूछताछ के लिए कोर्ट में पेश करके पुलिस रिमांड की मांग की है। मामले की जानकारी देते हुए एसीपी नार्थ आतिश भाटिया ने बताया कि आज कोर्ट से पुलिस को सैदुल अमीन का 8 दिनों का पुलिस रिमांड मिला है। आरोपी से पूछताछ में बड़े खुलासे होने की संभावना है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि कोर्ट से उन्होंने 10 दिन का सैदुल का डिमांड मांगा था। पिछली बार 7 दिनों के मिले रिमांड के दौरान सैदुल से कई महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस को मिली है।
वहीं दूसरी ओर देहात के रायपुर में यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड फेंकने के मामले में जम्मू-कश्मीर में सेना तैनात सुखचरण सिंह को गिरफ्तार करके 5 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया था। 5 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद आज दोबारा सुखचरण सिंह को कोर्ट में पेश किया गया जहां कोर्ट ने फिर से 3 दिन का पुलिस रिमांड दिया है। बता दें कि सेना के जवान सुखचरण सिंह ने ही 19 वर्ष हार्दिक कंबोज को ऑनलाइन बम फेंकने की ट्रेनिंग दी थी। सोशल मीडिया के जरिए यह सेना का जवान आरोपियों को ट्रेनिंग दे रहा था।
बता दें कि हमले के मुख्य आरोपी सईदुल अमीन उत्तर प्रदेश के अमरोहा का रहने वाला है। जांच में सामने आया था कि वह पेशे से वेल्डर है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अमीन सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के संपर्क में आया था। उसे पैसों का लालच देकर यह हमला करने को कहा गया था। 19 साल का सैदुल ही बीजेपी नेता कालिया के घर पर ग्रेनेड फेंकने गया था।
वहीं अब इस मामले की जांच में NIA जुट गई है और आतंकियों के नेटवर्क को उजागर करने की कोशिश कर रही है। एजेंसी यह भी जांच कर रही है कि पाकिस्तान स्थित ISI और खालिस्तानी आतंकियों के बीच इस तरह की साजिशें कैसे रची जा रही हैं और उनमें स्थानीय युवाओं को कैसे फंसाया जा रहा है।