जालंधर,ENS: मशहूर कपल की कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुई आपत्तिजनक वीडियो का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक ओर कुछ लोग मशहूर कपल को लेकर निशाने साध रहे है। वहीं दूसरी ओर पंजाबी सिंगर ऐमी विर्क सहित कुछ लोग मशहूर कपल का समर्थन कर रहे है। वहीं अब सहज अरोड़ा ने फेसबुक पेज पर अपनी पत्नी की हालत पर एक पोस्ट शेयर किया है। साथ ही उसने मीडिया और पब्लिक से साथ देने की अपील की है। सहज अरोड़ा ने लिखा,” कि पत्नी बहुत डिप्रेशन में है.. रब्ब दा वास्तां.. हम दोबारा सामाज में वापिस आ पाए, आपके सहारे के साथ ही हो सकत है, Spread Positivity”।

मीडिया और पब्लिक से अपील करते लिखा कि मेरी हिम्मत नहीं पड़ती ना ही इन हालातों में कि बार-बार वीडियो बनाकर पोस्ट करूं या इंटरव्यू दूं। किसी के भी दिए फेक बयान के कारण हमारी छवी को खराब ना करें। पुलिस अपना काम कर रही है.. हमें राजिनामा के लिए फोर्स किया जा रहा है.. कुछ राजनीतिक प्रेशर के कारण हमनें मना कर दिया तो हमारे खिलाफ बयान बाजी की गई है। मेरे पास सारे प्रूफ है, हमारे पास आपके साथ के अलावा कोई राजनीतिक स्पोर्ट नहीं है..हमें इंसाफ दिलाने के लिए और इंटरनेट पर वीडियो को रोकने के लिए आपके साथ की जरूरत हैं।