जालंधर, ENS: माडल टाऊन में हार्ट अटैक नाम से परांठा बेचने वाला दुकानदार एक बार फिर से चर्चा में आ गया। दरअसल, दुकान मालिक पर स्कॉर्पियो सवार युवकों ने हमला कर दिया। मामले की जजानकारी देते बीर दविंदर सिंह वडाला ने बताया कि शनिवार को वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इस दौरान स्कार्पियो सवार करीब आधा दर्जन युवक आए। आरोप है कि वह लोग शराब पी रहे थे और आते ही उन्होंने परांठे लगाने का आर्डर दिया।
जब उसने दुकान के पास शराब पिलाने से मना किया तो वह युवक खुद को पुलिस कर्मी बताने लगे। उनकी बात न मानने पर उन्होंने गाली-गलौच शुरू कर दी और फिर मारपीट करने लगे। बीर दविंदर सिंह का कहना है कि जब उसके पिता बचाव करने आए तो उक्त युवकों ने उनसे भी मारपीट की और अन्य लोगों को भी पीटा, जिसके बाद वह फरार हो गए। बीर दविंदर सिंह को सिविल अस्पताल दाखिल करवाया गया और थाना 6 में इस संबंधी शिकायत दी गई।