जालंधर, ENS: करतारपुर के मेन रेलवे क्रॉसिंग से बड़ी खबर सामने आई है। जहां RPF के मुलाजिमों पर निहंग वेश में आए व्यक्तियों ने हमला होने का मामला सामने आया है। इस घटना में RPF का एक मुलाजिम की बाजू काट दी गई है। घटना देर रात 10.40 पर हुई है। वहीं हमलावरों द्वारा गेटमैन को भी घायल कर दिया गया है। इस घटना में घायल दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां अस्पताल में दोनों का डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रेलवे क्रॉसिंग के गेट नंबर एस 55 पर यह हादसा हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए है और मामले की जांच में जुट गए हैं। देर रात हमलावरों द्वारा सरेआम RPF के कर्मी और गेटमैन पर हुए हमले को लेकर पुलिस प्रशासन की कारगुजारी पर सवालिया निशान खड़े होने लगे हैं। वहीं इस घटना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार रेलवे फाटक बंद होने के दौरान निकलने को लेकर हमलावरों के साथ कर्मियों का विवाद हुआ था।
इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि हमलावरों ने तेजधार हथियार से RPF के कर्मी और गेटमैन पर हमला कर दिया। इस घटना की वहां पर मौजूद व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है। जिसमें व्यक्ति बता रहा है कि गेट नंबर एस 55 पर RPF के कर्मी और गेटमैन पर तेजधार हथियार से हमला हुआ है। पीड़ित इस मामले को लेकर रेलवे फाटक पर ड्यूटी दौरान सुरक्षा की मांग कर रहा है। पीड़ित का कहना है कि ऐसे में बिना सुरक्षा के गेट पर ड्यूटी करना अब असंभव है।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए आरपीएफ के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया कि घायल मुलाजिम को जालंधर के रेलवे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एसएचओ ने बताया कि गेटमैन के साथ आरपीएफ का मुलाजिम ड्यूटी दे रहा था तो इतने में फाटक पर आकर गाड़ी रुकी। मुलाजिम ने गाड़ी को साइड पर लगाने के लिए कहा। इसी बात को लेकर मुलाजिम पर हमला किया गया। वायरल वीडियो में रेलवे फाटक पर बने गेटमैन के कमरे का फर्श खून से लथपथ दिखाई दे रहा है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार इस घटना को पुलिस जीआरपी पुलिस द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रही है तो वहीं जीआरपी पुलिस थाने की पुलिस द्वारा मामला दर्ज करने की बात कह रही है। ऐसे में अब देखना यह होगा कि जीआरपी पुलिस या थाने की पुलिस में से कौन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार करेंगा।