जालंधर, ENS: वेस्ट हलके से कुछ दिनों में चोरी की वारदातों में बढ़ौतरी देखने को मिली है। आज सुबह ही थाना 5 के अंतगर्त तेजधार हथियार के बल व्यक्ति से सोने की चैन और नगदी छीनकर लुटेरे फरार हो गए। हालांकि वह मामला थमा नहीं था कि उसके बाद वेस्ट हलके में एक अन्य वारदात का मामला सामने आ गया। यह मामला न्यू देओल नगर से सामने आया है। जहां सुबह सुबह 5.30 बाइक सवार लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित राहुल निवासी न्यू मॉडल हाउस ने बताया कि वह सुबह बस स्टैंड से सवारी लेकर आ रहा था। इस दौरान वह जैसे ही शैलर के पास पहुंचा तो पीछे से बाइक सवार 3 लुटेरों ने तेजधार हथियार के बल उसे रोक लिया।
जिसके बाद तेजधार हथियार निकालकर उससे 1500 से 2 हजार रुपए और मोबाइल छीन लिया। इस दौरान उक्त लुटेरों ने पिस्तौल निकाल ली और उसकी ऑटो में बैठी सवारी पर तान दी। जिसके बाद लुटेरों ने पिस्तौल के बल उससे 2 हजार रुपए छीन लिए और घटना को अंजाम देकर लुटेरे फरार हो गए। इस दौरान पीड़ित ने पुलिस की ढीली कार्रगुजारी को लेकर गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित ने कहा कि घटना को लेकर उसने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को शिकायत सुबह 9 बजे दे दी थी। पीड़ित का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते उसके फोन को ट्रेस करने की कोशिश करती तो लुटेरों काबू किए जा सकते थे। पीड़ित के अनुसार उसका फोन 11.30 बजे तक ऑन रहा। जिसके बाद फोन बंद हो गया।